अब आर-पार की लड़ाई करेगा शिक्षक संघ
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया शिक्षा मंत्री से वार्ता विफल होने पर बढ़ा आक्रोश फोटो न.4संवाददाता.गोपालगंजवेतनमान की मांग पर शिक्षा मंत्री और परिवर्तनकारी नियोजित शिक्षक संघ के नेताओं के साथ वार्ता विफल होने पर संघ से जुड़े नियोजित शिक्षकों ने जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इसकी […]
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया शिक्षा मंत्री से वार्ता विफल होने पर बढ़ा आक्रोश फोटो न.4संवाददाता.गोपालगंजवेतनमान की मांग पर शिक्षा मंत्री और परिवर्तनकारी नियोजित शिक्षक संघ के नेताओं के साथ वार्ता विफल होने पर संघ से जुड़े नियोजित शिक्षकों ने जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इसकी जानकारी जिला उपाध्यक्ष हेमंत कुमार यादव ने दी. उन्होंने कहा कि वार्ता विफल हो जाने से शिक्षकों में आक्रोश है. उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. चार दिनों से इस संघ से जुड़े नेताओं का बेमियादी धरना एवं अनशन पटना में हो रहा है. धरनास्थल पर उचित प्रबंध भी नहीं किया गया है. शिक्षकों ने जुलूस भी निकाला. शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने जिले के नियोजित शिक्षकों से विद्यालय में पठन-पाठन, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण कार्यों का सामूहिक रूप से बहिष्कार करने की बात कही. राजधानी में चल रहे धरना सह आमरण अनशन में अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित करेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष के अलावा राहुल पटेल, प्रिंस कुमार, धनंजय कुमार, सत्येंद्र कुमार, उमेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार, पंकज सिंह उपस्थित थे.
