भूमि विवाद से गंड़ासे से हमला कर किया घायल
गोपालगंज. भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पड़ोसी द्वारा गंड़ासे से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया गया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. बैकुंठपुर थाने के उसरी गांव के राजमति देवी एवं पड़ोसी हरंेद्र सहनी के बीच भूमि विवाद में मारपीट हो गयी. पड़ोसी ने गंड़ासे से हमला […]
गोपालगंज. भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पड़ोसी द्वारा गंड़ासे से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया गया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. बैकुंठपुर थाने के उसरी गांव के राजमति देवी एवं पड़ोसी हरंेद्र सहनी के बीच भूमि विवाद में मारपीट हो गयी. पड़ोसी ने गंड़ासे से हमला कर घायल कर सोने की चेन छीन कर भाग गये. पीडि़त राजमति देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.