बच्चों के बीच बांटी कलम-कॉपियां

मुसहर टोली में बच्चों को दिलाया गया स्कूल जाने का संकल्पफोटो न.21संवाददाता.गोपालगंजनगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बच्चों के बीच कलम व कॉपियां बांटीं. नगर भाजपा अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हजियापुर मुसहर टोली के बच्चों के बीच कॉपी-पेन का वितरण किया. कार्यकर्ताओं ने बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

मुसहर टोली में बच्चों को दिलाया गया स्कूल जाने का संकल्पफोटो न.21संवाददाता.गोपालगंजनगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बच्चों के बीच कलम व कॉपियां बांटीं. नगर भाजपा अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हजियापुर मुसहर टोली के बच्चों के बीच कॉपी-पेन का वितरण किया. कार्यकर्ताओं ने बच्चों को पढ़ने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि समाज में मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिक्षित बनना आवश्यक है. इसके लिए आवश्यक है कि सभी बच्चे स्कूल जाएं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी एवं पं मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिये जाने पर मोदी सरकार को बधाई दी. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, डॉ राजेश बरनवाल ,विनय मिश्रा.निखिलेश्वर सिंह, प्रकाश सिंह,ओम प्रकाश सिन्हा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.