कटेया के अश्विनी को मिला मालवीय स्मृति सम्मान
बीएचयू में मालवीय स्मृति सम्मान कटेया. प्रख्ंाड के एक युवक ने फिर अपनी मेधा का लोहा मनवाया है. काशी में मालवीय जयंती के अवसर पर युवक को मालवीय स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. कटेया प्रखंड के बैकुंठपुर निवासी अश्विनी पांडेय बीएचयू से ज्योतिष में शोध कर रहा है. ज्योतिष में श्रेष्ठ कार्य एवं शास्त्रार्थ […]
बीएचयू में मालवीय स्मृति सम्मान कटेया. प्रख्ंाड के एक युवक ने फिर अपनी मेधा का लोहा मनवाया है. काशी में मालवीय जयंती के अवसर पर युवक को मालवीय स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. कटेया प्रखंड के बैकुंठपुर निवासी अश्विनी पांडेय बीएचयू से ज्योतिष में शोध कर रहा है. ज्योतिष में श्रेष्ठ कार्य एवं शास्त्रार्थ में प्रथम स्थान पानेवाले इस युवक को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं शिक्षा का केंद्र, काशी के नाम को रोशन करने यहां छात्र आयेंगे. मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कमल सिंह, रजिस्ट्रार डॉ केपी उपाध्याय, डॉ एनके सिंह सहित बड़ी संख्या में अध्यापक व छात्र उपस्थित थे. पुरस्कार पाने पर डॉ पंकज शुक्ल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामाशंकर तिवारी, दीना पांडेय, शंभु शरण गुप्त, विनय द्विवेदी आदि ने बधाई दी है.