भवनहीन विद्यालयों को उपलब्ध कराएं जमीन
गोपालगंज. भवनहीन विद्यालयों के भवन निर्माण कराये जाने को लेकर भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम कृष्ण मोहन ने सभी अंचल पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार को अंचल वार भूमि विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराये जाने का […]
गोपालगंज. भवनहीन विद्यालयों के भवन निर्माण कराये जाने को लेकर भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम कृष्ण मोहन ने सभी अंचल पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार को अंचल वार भूमि विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी अंचल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में कितने विद्यालय भवनहीन हैं, साथ ही किन-किन विद्यालयों के लिए सरकारी जमीन है तथा कितने विद्यालयों के लिए भूमि अधिग्रहण करने की आवश्यकता है. इसकी रिपोर्ट मुहैया कराये . डीएम के इस निर्देश के बाद अंचल पदाधिकारी भूमि हीन विद्यालयों के भवन निर्माण के लिये भूमि की तलाश कि जा रही हैं . ताकि जिले के सभी नवसृजित ,प्राथमिक विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य कराया जा सके .
