चालक से मांगी रंगदारी विरोध पर रॉड से पीटा
गोपालगंज : घना कुहरे के कारण सड़क लूट की घटनाएं बढ़ गयी हैं. गुरुवार को लुटेरों ने एक चालक से रंगदारी मांगी. राशि नहीं देने पर रॉड से चालक पर हमला बोल दिया. हमले में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से […]
गोपालगंज : घना कुहरे के कारण सड़क लूट की घटनाएं बढ़ गयी हैं. गुरुवार को लुटेरों ने एक चालक से रंगदारी मांगी. राशि नहीं देने पर रॉड से चालक पर हमला बोल दिया. हमले में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. उधर, पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है. घायल चालक सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी दिनेश यादव है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मीरगंज से चालक गिट्टी लेकर बसडिला के लिए चला था.
नगर थाने के सुंदरपट्टी गांव के पास पहुंचते ही चार लुटेरों ने ओवरटेक कर वाहन को रोक दिया. चालक को नीचे उतार कर पहले रंगदारी मांगी. रंगदारी में रुपये नहीं देने पर रॉड से उसकी पिटाई की गयी. गंभीर रूप से घायल होने पर चालक को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने घायल चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गयी है.