महम्मदपुर में बाप-बेटे पर फरसे से जानलेवा हमला
गोपालगंज :महम्मदपुर थाने के टेकनिवास गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में पिता-पुत्र पर धारदार हथियार से हमला किया गया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद गांव में तनाव है. […]
गोपालगंज :महम्मदपुर थाने के टेकनिवास गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में पिता-पुत्र पर धारदार हथियार से हमला किया गया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद गांव में तनाव है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेकनिवास गांव में गौरा सिंह और उनके पड़ोसियों के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था. गुरुवार को गौरा सिंह अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें पड़ोसियों ने घेर लिया और फरसा से जानलेवा हमला कर दिया. पिता को घायल देख बचाने पहुंचे प्रिंस कुमार पर भी हमला कर दिया गया. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया. इसके बाद स्थिति को नाजुक देख सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.