सावधान! शहर में घूम रहा पागल सांड़, 15 घायल
सदर अस्पताल व गोरखपुर किये गये रेफर फुटपाथी दुकानदार भी मवेशी से परेशान घायलों में अधिकांश महिलाएं फोटो न. 1 शहर में इसी सांड़ ने मचाया उत्पात संवाददाता. गोपालगंज सावधान! अगर आप शहर की सड़कों पर घूम रहे हैं, तो हो जाइए सतर्क. क्योंकि यहां पागल सांड़ घूम रहा है. कुहरे का फायदा उठा कर […]
सदर अस्पताल व गोरखपुर किये गये रेफर फुटपाथी दुकानदार भी मवेशी से परेशान घायलों में अधिकांश महिलाएं फोटो न. 1 शहर में इसी सांड़ ने मचाया उत्पात संवाददाता. गोपालगंज सावधान! अगर आप शहर की सड़कों पर घूम रहे हैं, तो हो जाइए सतर्क. क्योंकि यहां पागल सांड़ घूम रहा है. कुहरे का फायदा उठा कर वह आप पर हमला कर सकता है. इस सांड़ से शहर के लोग परेशान हैं. अब तक 15 लोगों पर सांड़ हमला कर चुका है. घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल और गोरखपुर में चल रहा है. शुक्रवार को बंजारी रोड में सब्जी विक्रेता पर हमला किया. हमले में दुकानदार तो बाल-बाल बच गये. मगर, ऑटो से उतर कर अस्पताल जा रही महिला को घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल में पहुंचाया. घायल महिला नगर थाने के अमवा गांव की सोनामती देवी है. इससे पहले क्रिसमस के दिन शहर के अधिवक्ता नगर मुहल्ले में शिक्षक की पत्नी रागिनी कुमारी, कोचिंग से लौट रहे छात्र सागर कुमार सहित पांच लोगों ने सांड़ ने घायल किया था. लोग बताते हैं कि सुबह में कुहरा होने के कारण सांड़ सड़कों पर निकल रहा है. कोचिंग व स्कूल जानेवाले बच्चों पर हमला कर देता है. कई बच्चे भी सांड़ के हमले से घायल हो चुके हैं. अक्सर सांड़ लोगों पर पीछे से हमला करता है, जिस कारण जब तक लोग सतर्क हो पाते है, सांड़ उन्हें पटक चुका होता है. इससे शहर के लोग सांड़ से भयभीत हैं. जिला प्रशासन ने लोगों ने शिकायत कर सांड़ को शहर से हटाने की मांग की है.