सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा चार को
संवाददाता, हथुआसैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा चार जनवरी को आयोजित की जायेगी. उक्त परीक्षा हथुआ के दो केंद्रों सहित बिहार के आठ केंद्रों पर होगी, जिसमें सैनिक स्कूल हथुआ, डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय हथुआ एवं पटना के बीएन कॉलेजिएट, पटना कॉलेजिएट, रवींद्र बालिका इंटर कॉलेज, मुजफ्फरपुर के […]
संवाददाता, हथुआसैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा चार जनवरी को आयोजित की जायेगी. उक्त परीक्षा हथुआ के दो केंद्रों सहित बिहार के आठ केंद्रों पर होगी, जिसमें सैनिक स्कूल हथुआ, डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय हथुआ एवं पटना के बीएन कॉलेजिएट, पटना कॉलेजिएट, रवींद्र बालिका इंटर कॉलेज, मुजफ्फरपुर के नवोदय स्कूल, खरौना डीह, मोतिहारी के जिला स्कूल, छपरा के गर्ल्स इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सभी केंद्रों पर कुल 3,180 छात्र परीक्षा देंगे, जिसमें से वर्ग छह के लिए 2,711 एवं वर्ग नौ के लिए 469 परीक्षार्थी हैं. वर्ग नौ की परीक्षा सिर्फ हथुआ स्थित केंद्र पर ही होगी. प्राचार्य कर्नल एसके सिंह के नेतृत्व में परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है.