शाम होने से पहले बंद हुआ इलाके का बाजार

गांव को उड़ाने की धमकी से दहशत में बाजार के व्यवसायी दूसरे दिन शरारती तत्वों की तलाश में खाक छानती रही पुलिस पोस्टर ने पुलिस की बढ़ायी बेचैनी, दहशत में रहे ग्रामीण फोटो न. 5 पोस्टर को पढ़ते गांव के ग्रामीण संवाददाता, गोपालगंज थावे थाना के उद्वंत राय के बंगरा गांव को उड़ाने की धमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 6:03 PM

गांव को उड़ाने की धमकी से दहशत में बाजार के व्यवसायी दूसरे दिन शरारती तत्वों की तलाश में खाक छानती रही पुलिस पोस्टर ने पुलिस की बढ़ायी बेचैनी, दहशत में रहे ग्रामीण फोटो न. 5 पोस्टर को पढ़ते गांव के ग्रामीण संवाददाता, गोपालगंज थावे थाना के उद्वंत राय के बंगरा गांव को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. शरारती तत्वों ने परचा को बाजार में चिपका कर पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है. परचा चिपकाने से बाजार की दुकानें शाम ढलते ही बंद हो गयी. अधिकांश लोग अपनी दुकानें बंद कर घर चले गये. शाम को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, पुलिस इलाके में गश्त तेज कर दी है. गुरुवार की देर शाम तक मांझा व थावे थाने की पुलिस इलाके में गश्त करती रही. गौरतलब है कि गुरुवार को थावे थाने के उद्वंत राय के बंगरा गांव को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गयी थी. धमकी भरा परचा बाजार से लेकर दस किलोमीटर के इलाके में चिपकाया गया था. पोस्टर में गांव को सात से 30 दिसंबर के बीच बम धमाके में उड़ाने की चेतावनी में दी गयी थी. ग्रामीण नक्सलियों के द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने की बात बता रहे थे. जबकि, पुलिस ने नक्सलियों के पोस्टर होने से इनकार किया था. एएसपी अनिल कुमार ने पोस्टर चिपकाये जाने की पुष्टि करते हुए पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराने का निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस के अलर्ट होने की बात बतायी. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे शरारती तत्वों के द्वारा किया गया कारनामा मान रही है. मांझा तथा थावे पुलिस को इस मामले में संयुक्त जांच का आदेश दिया गया है. पुलिस शुक्रवार को घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी रही.

Next Article

Exit mobile version