छह कार्यपालक सहायक हुए प्रतिनियुक्त

जिला प्रबंधक ने कार्यपालक सहायकों को सौंपी जिम्मेवारीतीन माह के लिए हुई प्रतिनियुक्तिसंवाददाता. गोपालगंजसंविदा के आधार पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों को एसएफसी के जिला प्रबंधक ने पुन: प्रतिनियुक्त किया है. एसएफसी के विभिन्न क्रय केंद्रों पर तैनात कार्यपालक सहायकों को विभागीय निर्देश पर 29 नवंबर, 2014 से कार्य मुक्त कर दिया गया था. पुन: विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

जिला प्रबंधक ने कार्यपालक सहायकों को सौंपी जिम्मेवारीतीन माह के लिए हुई प्रतिनियुक्तिसंवाददाता. गोपालगंजसंविदा के आधार पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों को एसएफसी के जिला प्रबंधक ने पुन: प्रतिनियुक्त किया है. एसएफसी के विभिन्न क्रय केंद्रों पर तैनात कार्यपालक सहायकों को विभागीय निर्देश पर 29 नवंबर, 2014 से कार्य मुक्त कर दिया गया था. पुन: विभाग के निर्देश पर 20 कार्य मुक्त कार्यपालक सहायकों में से छह कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति तीन माह के लिए की गयी है. इनका कार्य संतोषप्रद रहा, तो इनकी सेवा अवधि में एक माह की विस्तार की जायेगी. वहीं, समय-समय पर इनके मानदेय का भुगतान बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा किया जायेगा. इन कर्मियों से एकरारनामा भी लिया जायेगा. प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायकों में वीरेश कुमार अंशु को विजयीपुर, सिंगलदीप को बरौली, ऋषि कुमार को पंचदेवरी, अरविंद कुमार कुशवाहा को सिधवलिया, राजू कुमार ठाकुर को भोरे व अमरेश कुमार भारती को कटेया क्रय केंद्र पर प्रतिनियुक्त किया गया है. विभाग के इस निर्णय से कार्यपालक सहायकांे में उत्साह है.

Next Article

Exit mobile version