असम से आ रही महिला से लूटपाट, बेहोशी हालत में हाइवे पर फेंका
नगर थाने के तुरकहां रेलवे ढाला के पास मिली महिला पुलिस ने महिला को सदर अस्पताल में कराया भरती कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरपुर की रहनेवाली थी महिला थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन में दिया घटना को अंजाम फोटो न.27 सदर अस्पताल में इलाजरत महिला संवाददाता. गोपालगंज असम से सामान लेकर घर लौट रही महिला से लूटपाट […]
नगर थाने के तुरकहां रेलवे ढाला के पास मिली महिला पुलिस ने महिला को सदर अस्पताल में कराया भरती कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरपुर की रहनेवाली थी महिला थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन में दिया घटना को अंजाम फोटो न.27 सदर अस्पताल में इलाजरत महिला संवाददाता. गोपालगंज असम से सामान लेकर घर लौट रही महिला से लूटपाट की गयी. बदमाशों ने लूटपाट के बाद महिला को हाइवे किनारे फेंक दिया. शुक्रवार को महिला बेहोशी हालत में मिली. नगर थाने की पुलिस ने महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया. पीडि़त महिला की पहचान कुचायकोट थाने के हरपुर निवासी बिंदा साह की पत्नी गिरजा देवी के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला के पति असम में काम करते हैं. आतंकी हमले के बाद महिला अपने घर लौट रही थी. छपरा से ट्रेन में सवार होकर थावे जंकशन जा रही थी. तभी रास्ते बदमाशों ने पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट की. महिला के पास मौजूद आभूषण, पैसा सहित हजारों की संपत्ति लूट ली गयी. थावे जंकशन पर बेहोशी की हालत में महिला को उतारा गया. जीआरपी और आरपीएफ ने मामले की जांच करने के बजाय ऑटो पर बैठा कर भेज दिया. ऑटो चालक ने महिला को बेहोशी की हालत में देख तुरकहां रेलवे ढाला के पास सीवान-गोपालगंज एनएच 85 सड़क के किनारे फेंक दिया. ग्रामीणों ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौके पर पहुंच कर महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. महिला के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस मामले को रेलवे से जुड़े होने की बात कहते हुए जीआरपी को शिकायत दर्ज करने की बात कही.