नियोजित शिक्षकों का धरना जारी
शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंका संवाददाता, उचकागांवफोटो 29समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का इस हाड़ कंपा देनेवाली ठंड में भी अनशन तथा धरना जारी रहा. प्रखंड मुख्यालय पर सुबह से ही नियोजित शिक्षकों का जमावडा लग गया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी तथा भाषण करते रहे. शिक्षक मनोज […]
शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंका संवाददाता, उचकागांवफोटो 29समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का इस हाड़ कंपा देनेवाली ठंड में भी अनशन तथा धरना जारी रहा. प्रखंड मुख्यालय पर सुबह से ही नियोजित शिक्षकों का जमावडा लग गया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी तथा भाषण करते रहे. शिक्षक मनोज कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार साइकिल, पोशाक एवं छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से अपना वोट बैंक बनाने में लगी है. लेकिन सरकार को यह जरा भी ध्यान नहीं है कि जिन शिक्षकों को चार माह से मानदेय नहीं मिला है उनके घर मे चूल्हे जल रहा है या नहीं. सरकार के पास वोट की राजनीति करने के लिए पैसे तो है लेकिन शिक्षकों का मानदेय देने के लिए मानदेय नहीं है. सरकार शिक्षकों को अपने वोट के राजनीति में किरानी से लेकर रसोइया तक बना डाली है. वहीं धरना पर मौजूद शिक्षकों को संजय कुमार सिंह, संजय कुमार पटेल, अलाउद्दीन आलम, श्याम लाल यादव, दाउद अली, आदि लोगों ने संबोधित किया. जिसके बाद नियोजित शिक्षकों ने बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. मौके पर रामविनोद सिंह, हृदयानंद प्रसाद, विंदा राय, श्वेता राय, देवेंद्र मांझी, संगीता यादव, तबस्सुम आरा आदि लोग मौजूद रहे.