प्रधानाध्यापक से डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण

तीन दिनों के अंदर जवाब देने का आदेश दिया गोपालगंज. सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुसहर के प्रभारी प्रधानाध्यापक से डीइओ अशोक कुमार ने तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है. निर्धारित तिथि के अंदर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी. डीइओ द्वारा विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान कई अनियमितता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 6:03 PM

तीन दिनों के अंदर जवाब देने का आदेश दिया गोपालगंज. सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुसहर के प्रभारी प्रधानाध्यापक से डीइओ अशोक कुमार ने तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है. निर्धारित तिथि के अंदर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी. डीइओ द्वारा विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान कई अनियमितता पायी गयी थीं. इसमें विद्यालय शिक्षा समिति के गठन के बाद खाते का संचालन सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से नहीं किया जाना, एमडीएम योजना के तहत प्राप्त खाद्यान्न, एमडीएम पंजी एवं भौतिक रूप से उपलब्ध खाद्यान्न में काफी अंतर पाया गया. रसोइयों द्वारा निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि 40 किलोग्राम चावल बनाया जा रहा है. लेकिन एमडीएम पंजी के अनुसार खाद्यान्न 41 बैग की जगह भंडार गृह में मात्र 29 बैग उपलब्ध पाया गया हैं.

Next Article

Exit mobile version