यूजीसी नेट परीक्षा आज, पटना व वाराणसी रवाना हुए छात्र
गोपालगंज. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नेट परीक्षा रविवार को पटना समेत अन्य जगहों पर आयोजित होगी. जिले के काफी संख्या में छात्र – छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी. परीक्षा के एक दिन पहले परीक्षार्थी सेंटर के लिए रवाना हो गये. पटना जानेवाली अधिकतर बसों में शुक्रवार को परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. वहीं, कई छात्रों […]
गोपालगंज. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नेट परीक्षा रविवार को पटना समेत अन्य जगहों पर आयोजित होगी. जिले के काफी संख्या में छात्र – छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी. परीक्षा के एक दिन पहले परीक्षार्थी सेंटर के लिए रवाना हो गये. पटना जानेवाली अधिकतर बसों में शुक्रवार को परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. वहीं, कई छात्रों की. परीक्षा वाराणसी में होने की बात बतायी गयी. परीक्षा सेंटर की दूरी अधिक होने के कारण छात्र एक दिन पूर्व ही निकले, ताकि परीक्षा के निर्धारित समय से पहले पहुंच सके. बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया है. स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र – छात्राएं ही नेट की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.