कुचायकोट के प्रमुख के पक्ष में सदस्यों ने की परेड

16 सदस्यों ने लाया था अविश्वास नौ सदस्य प्रमुख के साथ परेड में शामिलफर्जी हस्ताक्षर करने का भी आया था मामलाबीडीओ ने पूरे प्रकरण में वरीय अधिकारियों से मांगा निर्देशफोटो-18संवाददाता, कुचायकोटप्रखंड प्रमुख सुशीला देवी के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर काफी गहमागहमी रही. 44 सदस्यीय बीडीसी की कमेटी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:03 PM

16 सदस्यों ने लाया था अविश्वास नौ सदस्य प्रमुख के साथ परेड में शामिलफर्जी हस्ताक्षर करने का भी आया था मामलाबीडीओ ने पूरे प्रकरण में वरीय अधिकारियों से मांगा निर्देशफोटो-18संवाददाता, कुचायकोटप्रखंड प्रमुख सुशीला देवी के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर काफी गहमागहमी रही. 44 सदस्यीय बीडीसी की कमेटी में से 37 सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के पक्ष में बीडीओ दृष्टि पाठक के समकक्ष परेड की. लिखित समर्थन आवेदन भी बीडीओ को सौंपा गया. प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी के खिलाफ गत बुधवार को 16 सदस्यों ने मिल कर अविश्वास की प्रति प्रमुख को सौंपी थी. प्रमुख को जैसे ही अविश्वास की सूचना मिली, तो उन्होंने सदस्यों से संपर्क स्थापित किया. पता चला कि 9 सदस्यों ने हस्ताक्षर भी नहीं किया था. उन सदस्यों ने फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग भी की. शनिवार की दोपहर प्रखंड प्रमुख 28 सदस्यों के साथ प्रखंड मुख्यालय पर एक साथ पहुंचीं. साथ में 9 सदस्य भी थे. परेड में मुन्ना सिंह, हरेंद्र यादव, बब्लू, गोपेश्वर तिवारी आदि सदस्यों में प्रखंड प्रमुख पर आस्था जताते हुए विकास के लिए समर्पित बताया. बीडीओ ने पूरी स्थिति से वरीय अधिकारियों से अवगत कराते हुए निर्देश मांगने की बात कही. हालांकि 44 में 37 सदस्यों के एक साथ परेड में शामिल होने से प्रखंड प्रमुख के खिलाफ आये अविश्वास पर से विराम लग गया.

Next Article

Exit mobile version