कुचायकोट मंे आठ सौ गरीबों के बीच बांटे गये कंबल

फोटो-23कुचायकोट. कुचायकोट प्रखंड के विभिन्न गांवों में शनिवार को आठ सौ गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल मिलते ही गरीबों में खुशी छा गयी. बता दें कि भाजयूमो के नेता दीपक कुमार द्विवेदी के द्वारा अब तक रामपुर दाउद, भोपतापुर पंचायतों में गरीबों के घर जाकर उन्हें कंबल उपलब्ध कराया गया. दीपक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:03 PM

फोटो-23कुचायकोट. कुचायकोट प्रखंड के विभिन्न गांवों में शनिवार को आठ सौ गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल मिलते ही गरीबों में खुशी छा गयी. बता दें कि भाजयूमो के नेता दीपक कुमार द्विवेदी के द्वारा अब तक रामपुर दाउद, भोपतापुर पंचायतों में गरीबों के घर जाकर उन्हें कंबल उपलब्ध कराया गया. दीपक द्विवेदी की अगले दिन बथनकुटी में कंबल वितरण करने की योजना है. कंबल वितरण के इस कार्यक्रम से गरीबों को काफी राहत मिली है. हालांकि प्रशासन की तरफ से एक भी कंबल नहीं बांटा गया है. इस मौके पर रंजन उपाध्याय, उमेश यादव, पप्पू कुशवाहा, सुजीत बैठा आदि लोग मौजूद थे.