हर किसी की नये साल से उम्मीदें बंधींफोटो नं-3 + लोगोसंवाददाता, गोपालगंजनये साल के आगमन को लेकर बाजार में कैलेंडर की भरमार हो गयी है. तरह-तरह की डिजाइन में कैलेंडर दुकानों पर सज गये हैं. इनकी अच्छी-खासी खरीदारी हो रही है. नववर्ष को लेकर इन दिनों हर कोई उत्साहित है. हर किसी की नये साल से उम्मीदें बंधी हैं. लोग बाजार में नये साल के कैलेंडर की खरीदारी कर रहे हैं. खास कर युवा वर्ग खरीदारी को लेकर काफी उत्साहित है. दुकानदार चेतन ने बताया नये साल के चलते बाल कैलेंडर, टेबल कैलेंडर, टेबल कैलेंडर विद क्लॉक की काफी डिमांड है. ये सौ रु पये से लेकर आठ सौ रु पये तक की रेंज में बाजार में उपलब्ध हैं. नये साल की डायरी भी बाजार में आ गयी है. यह कई तरह की डिजाइनों में उपलब्ध हैं. इसकी कीमत 50 रुपये से लेकर पांच सौ रु पये तक है.म्यूजिकल ग्रीटिंग की काफी डिमांडबाजार में इन दिनों म्यूजिकल ग्रीटिंग की काफी डिमांड है. इसमें बटन दबाने पर 2015 का बधाई संदेश गीत सुनाई देता है. यह बच्चों से लेकर युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. इसकी कीमत तीन सौ रु पये से लेकर आठ सौ रु पये तक है. कई युवा अपने दोस्तों को देने के लिए भी ग्रीटिंग कार्ड की खरीदारी कर रहे हैं.फूलों की भी बढ़ी खरीदारीनये साल के आगमन पर फूलों की खरीदारी भी बढ़ गयी है. लोग नये साल के स्वागत को लेकर घरों को भी सजाने के लिए फूलों की खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में फूलों की बुकिंग कराते हुए लोग दिखायी दे रहे हैं.
BREAKING NEWS
नववर्ष को लेकर हर कोई उत्साहित
हर किसी की नये साल से उम्मीदें बंधींफोटो नं-3 + लोगोसंवाददाता, गोपालगंजनये साल के आगमन को लेकर बाजार में कैलेंडर की भरमार हो गयी है. तरह-तरह की डिजाइन में कैलेंडर दुकानों पर सज गये हैं. इनकी अच्छी-खासी खरीदारी हो रही है. नववर्ष को लेकर इन दिनों हर कोई उत्साहित है. हर किसी की नये साल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement