केंद्र सरकार कर रही बिहार से सौतेला व्यवहार : विधायक
जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलननहीं दिया बिहार को विशेष राज्य का दर्जाबिहार के सम्मान के लिए नीतीश जी का हाथ करें मजबूतसंवाददाता, हथुआफोटो 19, 20केंद्र सरकार बिहार से सौतेला व्यवहार कर रही है. वादा कर जब केंद्र में सरकार बन गयी, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया. बिहार के सम्मान के लिए […]
जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलननहीं दिया बिहार को विशेष राज्य का दर्जाबिहार के सम्मान के लिए नीतीश जी का हाथ करें मजबूतसंवाददाता, हथुआफोटो 19, 20केंद्र सरकार बिहार से सौतेला व्यवहार कर रही है. वादा कर जब केंद्र में सरकार बन गयी, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया. बिहार के सम्मान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार केंद्र से लड़ाई लड़ रहे हैं. ये बातें हथुआ प्रखंड के सिंगहा पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय, बसडिला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के सचेतक सह हथुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामसेवक सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि पेंशन के लाभुकों को 400 की राशि बिहार सरकार की देन है. लेकिन, भाजपा के कार्यकर्ता इसका श्रेय केंद्र सरकार को दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नशामुक्त उम्मीदवार इस बार हथुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन जदयू के विधायक रामसेवक सिंह नशामुक्त प्रतिनिधि पिछले दस वर्षों से हंै. उन पार्टियों की घोषणाएं जदयू की नकल पर ही की जा रही है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से सोच – समझ कर मत देने की अपील की गयी. इस मौके पर वक्ताओं में भागवत साह, डॉ ललन राय, बबलू मिश्र, डॉ राजकिशोर सिंह, दिनेश मिश्र, उपेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया. मंच की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया कृष्णा चौधरी ने की, जबकि मौके पर अजय मिश्र, अजय प्रताप सिंह, कमलेश राय, वीरेंद्र सिंह, कमरुद्दीन, चंद्रावती देवी, प्रखंड अध्यक्ष संजय चौहान आदि थे. मंच का संचालन नसरुद्दीन अंसारी ने किया.
