ट्रांसफॉर्मर जल जाने से महीनों से अंधेरे में डूबा है गांव
उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र का कैथवलिया गांव महीनों से अंधेरे में डूबा हुआ है. ग्रामीण बताते हैं कि एक माह पूर्व गांव का विद्युत ट्रांसफॉर्मर जल गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने विभाग के एसडीओ को आवेदन देकर गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने की गुहार लगायी. ग्रामीण पिंटू कुमार सिंह, नरेंद्र राय, हरिशंकर सिंह, हरिश्चंद्र साह […]
उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र का कैथवलिया गांव महीनों से अंधेरे में डूबा हुआ है. ग्रामीण बताते हैं कि एक माह पूर्व गांव का विद्युत ट्रांसफॉर्मर जल गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने विभाग के एसडीओ को आवेदन देकर गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने की गुहार लगायी. ग्रामीण पिंटू कुमार सिंह, नरेंद्र राय, हरिशंकर सिंह, हरिश्चंद्र साह का कहना है कि महीनों से गांव में अंधेरा है और हम विभाग का चक्कर लगा रहे है और विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जा रहा है. मामले में उचकागांव के जेइ मुरारी कुमार ने बताया कि कागजी कार्रवाई चल रही है. शीघ्र ही गांव में ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा.