पूर्व नगर अध्यक्ष ने की अलाव की व्यवस्था
मीरगंज. मीरगंज नगर में ठंड से ठिठुरते लोगों के लिए नगर के पूर्व अध्यक्ष धनंजय यादव ने पहल कर अलाव की व्यवस्था करायी. नगर के स्टेशन चौक, राजमंगल चौक, आदि पर लकड़ी का व्यवस्था कर अलाव जलाया गया. इसको लेकर वार्ड पार्षद पवन कुमार ने भी अपने वार्ड में अलाव की व्यवस्था करने की बात […]
मीरगंज. मीरगंज नगर में ठंड से ठिठुरते लोगों के लिए नगर के पूर्व अध्यक्ष धनंजय यादव ने पहल कर अलाव की व्यवस्था करायी. नगर के स्टेशन चौक, राजमंगल चौक, आदि पर लकड़ी का व्यवस्था कर अलाव जलाया गया. इसको लेकर वार्ड पार्षद पवन कुमार ने भी अपने वार्ड में अलाव की व्यवस्था करने की बात कही. दोनों वार्ड पार्षदों ने नगर में अभी तक अपर्याप्त अलाव की व्यवस्था को लेकर क्षोभ जताया. पूर्व अध्यक्ष धनंजय यादव ने बताया कि यदि अलाव के लिए धन की कमी है, तो नगर पंचायत अपनी निधि से अलाव जलाने की व्यवस्था करे. बहरहाल, पूर्व नगर अध्यक्ष के अलाव जलाने की व्यवस्था पर लोगों ने आभार जताया है तथा इसे ठंडा भर चालू रखने की मांग की है.