मीरगंज में नया निबंधन भवन बन कर तैयार
मीरगंज. नगर पंचायत में निबंधन कार्यालय का नया भवन बन कर तैयार हो गया है. लगभग 8.6 लाख की लागत से बन कर तैयार हुए इस भवन में कार्यालय, प्रशासनिक कक्ष रेकॉर्ड रूम तथा कंप्यूटर कक्ष भी बनाये गये हैं. इस कार्यालय के बन जाने के बाद जिले का यह दूसरा अवर निबंधन कार्यालय होगा, […]
मीरगंज. नगर पंचायत में निबंधन कार्यालय का नया भवन बन कर तैयार हो गया है. लगभग 8.6 लाख की लागत से बन कर तैयार हुए इस भवन में कार्यालय, प्रशासनिक कक्ष रेकॉर्ड रूम तथा कंप्यूटर कक्ष भी बनाये गये हैं. इस कार्यालय के बन जाने के बाद जिले का यह दूसरा अवर निबंधन कार्यालय होगा, जिसके पास सुसज्जित अपना भवन है. वायरिंग का काम बाकी है. इसके पश्चात ही इस दुमंजिले भवन में निबंधन कार्यालय कार्य करने की संभावना है.