मोबाइल पर जानें आपका आधार कार्ड बैंक से जुड़ा या नहीं
गोपालगंज : आधार कार्ड के जरिये प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ (पहल) योजना से जुड़नेवाले रसोई गैस उपभोक्ता अब अपने मोबाइल के जरिये लिंकअप होने की जानकारी अपडेट कर सकते हैं. आधार कार्ड वाले उपभोक्ता अपने मोबाइल पर *99*99 डायल करें. इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर पूछा जायेगा. आधार नंबर डाल कर उपभोक्ता को ओके […]
गोपालगंज : आधार कार्ड के जरिये प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ (पहल) योजना से जुड़नेवाले रसोई गैस उपभोक्ता अब अपने मोबाइल के जरिये लिंकअप होने की जानकारी अपडेट कर सकते हैं. आधार कार्ड वाले उपभोक्ता अपने मोबाइल पर *99*99 डायल करें. इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर पूछा जायेगा.
आधार नंबर डाल कर उपभोक्ता को ओके करना होगा. आधार नंबर सही है, कन्फर्म करने के लिए एक डायल करना होगा. इसके बाद मोबाइल पर आधार कार्ड के बैंक से लिंकअप होने की अद्यतन जानकारी मिल जायेगी. किस तारीख को आधार कार्ड किस बैंक से लिंकअप हुआ है, इसका मैसेज मोबाइल पर आ जायेगा.
नेट पर उपलब्ध है स्टेटस
पेट्रोलियम कंपनियां इस योजना से जुड़नेवाले उपभोक्ताओं को घर बैठे जानकारी मुहैया करा रही हैं. उपभोक्ता पेट्रोलियम कंपनियों की वेबसाइट पर पहल योजना के स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. पेट्रोलियम कंपनियों ने दो तरह के विकल्प दे रखे हैं. पहला विकल्प सामान्य तरीकेवाला है. इसमें प्रदेश, जिला व वितरक का नाम भरना है. बाद के कॉलम में उपभोक्ता संख्या और एलपीजी आइडी डालना है. इसके बाद आधार कार्ड का नंबर भर कर क्लिक करना होगा. दूसरी प्रक्रिया क्विक सर्च की है. इसमें वितरक का नाम व उपभोक्ता संख्या भरना होता है. आप इतना भी नहीं करना चाहते हैं, तो एलपीजी आइडी व आधार नंबर भर कर क्लिक करिए, आपको पूरी जानकारी उपलब्ध हो जायेगी.