डीइओ ने की असैनिक कार्यों की समीक्षा
गोपालगंज. सभी लंबित व किसी-न-किसी रूप से बाधित असैनिक कार्यों की विद्यालयवार सूची 24 घंटे के अंदर डीइओ कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. यह बात डीइओ अशोक कुमार ने सभी इंजीनियरों व तकनीकी पर्यवेक्षकों की समीक्षात्मक बैठक के दौरान कहीं. डीइओ कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान उन्होंने भवन निर्माण से संबंधित […]
गोपालगंज. सभी लंबित व किसी-न-किसी रूप से बाधित असैनिक कार्यों की विद्यालयवार सूची 24 घंटे के अंदर डीइओ कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. यह बात डीइओ अशोक कुमार ने सभी इंजीनियरों व तकनीकी पर्यवेक्षकों की समीक्षात्मक बैठक के दौरान कहीं. डीइओ कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान उन्होंने भवन निर्माण से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने जवाबदेह प्रधानाध्यापकों का नाम तथा मोबाइल नंबर भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, ताकि लापरवाही बरतनेवाले संबंधित प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई की जा सके. डीइओ श्री कुमार ने 28 फरवरी तक पिछले सभी भवन निर्माण कराने की हिदायत दी. मौके पर पीओ सर्व शिक्षा अभियान मनोज कुमार के अलावा इंजीनियर व तकनीकी पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे.