आंख मिचौनी कर रुला रही बिजली
बैकंुठपुर. बिजली की आंख मिचौनी उपभोक्ताओं को रुला रही हैं. यहां पूर्व से बनी परंपरा में बदलाव का नाम नहीं है. पूरे दिन में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है. बताया जाता है कि यहां मात्र दो मेगावाट बिजली सप्लाइ मिलती है. इसे किस्तवार चार फीडरों में वितरण किया जाता […]
बैकंुठपुर. बिजली की आंख मिचौनी उपभोक्ताओं को रुला रही हैं. यहां पूर्व से बनी परंपरा में बदलाव का नाम नहीं है. पूरे दिन में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है. बताया जाता है कि यहां मात्र दो मेगावाट बिजली सप्लाइ मिलती है. इसे किस्तवार चार फीडरों में वितरण किया जाता है. उपभोक्ताओं को बिल देने के बावजूद समुचित सप्लाइ नहीं मिल पा रही है. वहीं, बिलिंग व रीडिंग को लेकर भी काफी परेशानी हो रही है. वहीं, मनमाना बिलिंग भी राजस्व वसूली में बाधक बन रही हैं. वर्षों से सप्लाइ जारी रहने के बावजूद सैकड़ों उपभोक्ताओं का बिल निर्गत नहीं हो पा रहा है. अपना बिजली बिल चालू कराने के लिए उपभोक्ता विभाग का चक्कर लगा कर थक रहे हैं.