छात्रों को केरोसिन देने में धांधली का आरोप
गोपालगंज. राजद के प्रधान महासचिव ने एसडीओ को आवेदन देकर छात्रों को मिलनेवाले केरोसिन में वितरक द्वारा धांधली किये जाने की शिकायत की गयी है. महासचिव इम्तियाज अली भुट्टो ने अपने आवेदन में कहा है कि सुरक्षित मद से प्रत्येक सप्ताह छात्रों को केरोसिन उपलब्ध कराने का प्रावधान है. तीन माह से छात्रों को तेल […]
गोपालगंज. राजद के प्रधान महासचिव ने एसडीओ को आवेदन देकर छात्रों को मिलनेवाले केरोसिन में वितरक द्वारा धांधली किये जाने की शिकायत की गयी है. महासचिव इम्तियाज अली भुट्टो ने अपने आवेदन में कहा है कि सुरक्षित मद से प्रत्येक सप्ताह छात्रों को केरोसिन उपलब्ध कराने का प्रावधान है. तीन माह से छात्रों को तेल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. वितरण कार्य सीसी स्टोर्स द्वारा किया जाता है, जिसका व्यवस्थापक दबंग आदमी है. छात्रहीत को ध्यान में रखते हुए तेल वितरण का लाइसेंस दूसरे जगह स्थानांतरित किया जाये.