गोपालगंज. स्टेशन, स्टैंड तथा गांव-सड़क पर ठंड से ठिठुर रहे गरीब – असहायों के बीच लायंस क्लब ने कंबल बांटा. लायंस के अध्यक्ष डॉ शमीम परवेज की अध्यक्षता में गोपालगंज स्टैंड, सदर, अस्पताल, आंबेडकर चौक, हजियापुर चौक, मौनिया चौक, थावे स्टेशन स्टैंड, बेदु टोला में घूम-घूम कर कंबल बांटा गया. सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 85 लोगों को कंबल दिया गया. इस कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक सदस्य उपस्थित थे.
लायंस क्लब ने असहायों को दिया कंबल
गोपालगंज. स्टेशन, स्टैंड तथा गांव-सड़क पर ठंड से ठिठुर रहे गरीब – असहायों के बीच लायंस क्लब ने कंबल बांटा. लायंस के अध्यक्ष डॉ शमीम परवेज की अध्यक्षता में गोपालगंज स्टैंड, सदर, अस्पताल, आंबेडकर चौक, हजियापुर चौक, मौनिया चौक, थावे स्टेशन स्टैंड, बेदु टोला में घूम-घूम कर कंबल बांटा गया. सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है