आवेदन जमा करने की रफ्तार काफी धीमी
बरौली नगर पंचायत में जमा हुए हैं दो आवेदनसंवाददाता, गोपालगंजजिले में शिक्षक नियोजन की रफ्तार काफी धीमी दिखायी दे रही हैं. नगर पंचायत, बरौली में मात्र दो आवेदन ही शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा जमा किये गये हैं, जबकि जिला परिषद, नगर पर्षद व नगर पंचायत, कटेया में अबतक एक भी आवेदन जमा नहीं किया गया है. […]
बरौली नगर पंचायत में जमा हुए हैं दो आवेदनसंवाददाता, गोपालगंजजिले में शिक्षक नियोजन की रफ्तार काफी धीमी दिखायी दे रही हैं. नगर पंचायत, बरौली में मात्र दो आवेदन ही शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा जमा किये गये हैं, जबकि जिला परिषद, नगर पर्षद व नगर पंचायत, कटेया में अबतक एक भी आवेदन जमा नहीं किया गया है. निर्देश के आलोक में शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन लेने की तिथि 22 दिसंबर से प्रारंभ है. आवेदन 21 जनवरी तक लिये जायेंगे. आवेदन संबंधित नियोजन इकाइयों के कार्यालय में ही लिये जायेंगे, जिसकी विधिवत व्यवस्था कर दी गयी है. वहीं दूसरी तरफ प्रखंड तथा पंचायत शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन पत्र संबंधित प्रखंड तथा नियोजन इकाइयों के पास जमा किये जा रहे हैं. जिला पर्षद प्लस टू विद्यालयों के लिये 646 स्थान तथा जिला पर्षद माध्यमिक विद्यालयों के लिए 64 पद रिक्त हैं, जिस पर नियोजन होना है.