आज से दी जायेगी खुराक
गोपालगंज : विटामिन ए खुराक कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार से होगा. सदर अस्पताल परिसर में सिविल सजर्न डॉ शंकर झा बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिला कर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए […]
गोपालगंज : विटामिन ए खुराक कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार से होगा. सदर अस्पताल परिसर में सिविल सजर्न डॉ शंकर झा बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिला कर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
इसके बाद जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी. विटामिन ए की खुराक पिलाने से बच्चों में संक्रमण की बीमारी होने का खतरा हो जाता है.
साथ ही मृत्यु दर में कमी आयेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विटामिन ए की खुराक पिलायी जा रही है. इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका और आशा के द्वारा बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी.
विटामिन ए खुराक कार्यक्रम का सभी क्षेत्रों में सघन मॉनीटरिंग की जायेगी. इसके लिए मॉनीटरिंग टीम का गठन कर लिया गया है, जिसमें एसीएमओ डॉ सूर्यदेव चौधरी, डीआइओ चंद्रिका शाह, डीएलओ डॉ अब्बास तबस्सुम, डीपीएम विशाल कुमार सिंह और डीएस डॉ विमल कुमार के साथ–साथ सभी पीएचसी प्रभारी अपने –अपने क्षेत्रों में विटामिन ए खुराक की मॉनीटरिंग करेंगे.