सोमवार रहा इस मौसम का सबसे ठंडा

सुबह से ही सूरज पर बादलों का था पहरा आम शहरी पूरे दिन अपने-अपने घरों में कैद हो गये गोपालगंज : सोमवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. पहाड़ों से आयी बर्फीली हवाओं से लोग ठिठुरते रहे. सुबह से ही सूरज पर बादल का पहरा था. आसमान को कुहरे ने इस कदर ढक रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:56 AM
सुबह से ही सूरज पर बादलों का था पहरा
आम शहरी पूरे दिन अपने-अपने घरों में कैद हो गये
गोपालगंज : सोमवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. पहाड़ों से आयी बर्फीली हवाओं से लोग ठिठुरते रहे. सुबह से ही सूरज पर बादल का पहरा था. आसमान को कुहरे ने इस कदर ढक रखा था कि सुबह और शाम का फर्कतकरीबन खत्म हो गया था. सूरज की गैरमौजूदगी में ठंड का बोलबाला रहा. वर्ष के अंतिम सोमवार की सुबह कड़ाके की ठंड के साथ हुई.
दोपहर 12.30 बजे के बाद सूर्यदेव के आगे कुहरे का कहर कुछ कम हुआ, लेकिन शाम होते ही ठंड का सितम शुरू हो गया. कुहरे ने एक बार फिर अपना कब्जा जमा लिया. सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 4.1, तो अधिकतम 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शाम चार बजे के बाद एक बार फिर पारा गिरना शुरू हो गया, जिससे आम शहरी अपने-अपने घरों में कैद हो गये.
आज और लुढ़केगा पारा !
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को ठंड का सितम और बढ़ सकता है. अधिकतम तापमान पांच घट कर 14.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. कुहरा भी बरकरार रहेगा. एक जनवरी को बारिश की आशंका जतायी जा रही है. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार, आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार भले ही आ जाये, लेकिन कुहरे का कहर शहरवासियों को कम-से-कम एक सप्ताह तक ङोलना पड़ेगा.
किसानों को सलाह
कुहरा व कड़ाके की ठंड से गेहूं, चना जौ, मटर, सरसों, लाही की फसलों को नुकसान पहुंचा है. अगर एक पखवारा कुहरा पड़ता रहा, तो फसलों के उत्पादन में 20 फीसदी तक की कमी आ सकती है. आलू में झुलसा व सरसों में माहू कीट का असर होगा. गेहूं का ग्रोथ रु क जायेगी. गेहूं की पछैती खेती का उत्पादन 40 फीसदी तक कम हो सकता है. जिला कृषि अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह के मुताबिक, फसलों को बचाने के लिए किसान शाम के समय खेत की मेढ़ पर धुआं व हल्की सिंचाई करें.
स्टेशन पर ठंड में ट्रेनों के इंतजार में यात्री
पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा, थावे-गोरखपुर तथा थावे-सीवान रेल खंडों पर ट्रेनों के परिचालन में घंटों विलंब होने के कारण यात्राी परेशान हैं. रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्राियों को सर्द हवा का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के इस मौसम में थावे, गोपालगंज, हथुआ, रतनसराय, मांझा, सिधवलिया, दिघवा दुबौली, सासामुसा, जलालपुर स्टेशनों पर जान को दावं पर लगा कर लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. सब से अधिक कठिनाई शाम 4 बजे के बाद ट्रेनों के इंतजार में हो रही है.

Next Article

Exit mobile version