वाहनों की हवा निकालने निकल पड़े इंस्पेक्टर

शहर की सड़कों पर लगे वाहनों पर की गयी कार्रवाई नेताओं के वाहनों को छोड़ सभी की निकाली गयी हवा फोटो न. 9 वाहन की हवा निकालती नगर थाने की पुलिस फोटो न. 10 डंडा भाजते नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह संवाददाता, गोपालगंज मंगलवार को शहर में पहले ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की हवा निकाली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 6:02 PM

शहर की सड़कों पर लगे वाहनों पर की गयी कार्रवाई नेताओं के वाहनों को छोड़ सभी की निकाली गयी हवा फोटो न. 9 वाहन की हवा निकालती नगर थाने की पुलिस फोटो न. 10 डंडा भाजते नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह संवाददाता, गोपालगंज मंगलवार को शहर में पहले ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की हवा निकाली. स्थिति जस-की-तस देख होमगार्ड के जवानों को हवा इसकी जिम्मेदारी मिली. फिर भी, नतीजा वैसा ही निकला, जैसा पहले था. मंगलवार को खुद नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह वाहनों की हवा निकालने के लिए सड़क पर उतर गये. उनके साथ सुरक्षा गार्ड तथा एक दारोगा भी थे. इंस्पेक्टर के हाथ में एक बड़ा डंडा भी था, जिसे देख ठेला – खोमचा वाले पहले ही भाग जाते. जो हिम्मत बांध ठहर गये, उन पर तो इंस्पेक्टर का डंडा पड़ना अनिवार्य था. स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों के लिए कॉमेडी का दृश्य बन गया था. शहर का डाकघर चौराहा. आम तौर पर वाहन पार्किंग नहीं होने से सड़क किनारे गाडि़यां खड़ी रहती हैं, जिससे सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. पुलिस ने कई बार अभियान चलाया. कई वाहनों से जुर्माने भी वसूले गये. लेकिन, पुलिस की कार्रवाई उस समय थम जाती, जब किसी प्रभावशाली व्यक्ति या नेता के वाहन सड़क किनारे खड़े रहते. करीब डेढ़ सौ छोटे-बड़े वाहनों की हवा निकाली गयी. क्या कहते हैं इंस्पेक्टर सड़क किनारे वाहन खड़ा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई का यह पहला नमूना था. सिर्फ हवा निकला कर वाहन चालकों को चेतावनी दी गयी है. अगली बार से वाहनों को जब्त किया जायेगा. साथ ही उनसे जुर्माने वसूले जायेंगे.संजीव कुमार सिंह, नगर इंस्पेक्टर

Next Article

Exit mobile version