एक को किया घायलफोटो 20संवाददाता, उचकागांवइन दिनों बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. गांव में पूरे दिन बंदर आतंक मचाये रहते हंै. बंदरों के आतंक के कारण महिलाएं एवं बच्चे छत पर जाने से परहेज कर रहे हैं. हाल फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलार खुर्द, पैकौली वदों, विशुनपुरा के साथ-साथ लाइन बाजार और बडका गांव का भी है. बंदरों ने लाइन बाजार में एक निजी स्कूल के संचालक विजय कुमार पाठक को भी काट कर घायल कर दिया था, जिन्हें एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए फुलवरिया, उचकागांव, हथुआ का चक्कर काटना पड़ा. थक-हार कर सदर अस्पताल जाने पर एंटी रैबीज वैक्सीन की व्यवस्था हो सकी.
उचकागांव में बंदरों का आतंक
एक को किया घायलफोटो 20संवाददाता, उचकागांवइन दिनों बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. गांव में पूरे दिन बंदर आतंक मचाये रहते हंै. बंदरों के आतंक के कारण महिलाएं एवं बच्चे छत पर जाने से परहेज कर रहे हैं. हाल फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलार खुर्द, पैकौली वदों, विशुनपुरा के साथ-साथ लाइन बाजार और बडका […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है