लड़कियों की शिक्षा से होगा सूबे का विकास : मांझी

विधायक ने 60 छात्रों के बीच 1.50 लाख रुपये बांटेफोटो 18संवाददाता, भोरेलड़कियों की शिक्षा के लिए लोगों को सजग होना पड़ेगा. लड़कियों के शिक्षित होने से परिवार शिक्षित होगा. ऐसे में लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. नारी शिक्षा पर विशेष बल दें. छात्राओं की उपस्थिति एवं पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए साइकिल एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 6:02 PM

विधायक ने 60 छात्रों के बीच 1.50 लाख रुपये बांटेफोटो 18संवाददाता, भोरेलड़कियों की शिक्षा के लिए लोगों को सजग होना पड़ेगा. लड़कियों के शिक्षित होने से परिवार शिक्षित होगा. ऐसे में लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. नारी शिक्षा पर विशेष बल दें. छात्राओं की उपस्थिति एवं पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए साइकिल एवं पोशाक की राशि दी जा रही है, जिसका समुचित उपयोग कर छात्राएं विद्यालय आयेंगी. उक्त बातें भोरे से भाजपा विधायक डॉ इंद्रदेव मांझी ने क हीं. मौक ा था भोरे प्रखंड के कल्याणपुर हाइस्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक राशि के वितरण का. बता दें कि कल्याणपुर हाइस्कूल मंे 30-31 दिसंबर को शिविर लगा कर राशि का वितरण किया जाना है. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बन कर आये विधायक ने 60 छात्रों के बीच 1.50 लाख रुपये वितरित किये. वहीं, छात्राओं के बीच पोशाक व साइकिल राशि का वितरण किया गया. इस समारोह को प्रधान शिक्षक रविंद्र नाथ पांडेय, भोरे की प्रमुख कलावती देवी ने संबोधित किया. मौके पर गोविंद पति तिवारी, बुद्धिराम सिंह, रामानंद पांडेय, अखिलेश पांडेय सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. इधर, पंचदेवरी के शिवनंदन साह स्मारक उच्च विद्यालय में मंगलवार क ो साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. बीइओ अरविंद कुमार व पूर्व प्रमुख अनुग्रह नारायण दूबे के हाथों राशि पाकर छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. प्रधान शिक्षक प्रमोद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत 207 छात्राओं को पोशाक योजना के तहत 471 छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया गया. मौके पर अशोक गुप्ता, कृष्णा प्रसाद, संतोष साह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version