173 छात्राओं को मिली साइकिल राशि

फोटो 19उचकागांव. साइकिल व पोशाक की राशि पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे. मानों उनके सपनों को पंख लग गये हों. हथुआ प्रखंड के अमठा गांव स्थित करपालो बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में पोशाक योजनांतर्गत 419 छात्राओं के बीच 4 लाख 19 हजार रुपये बांटे गये. वहीं, नवम वर्ग की 173 छात्राओं के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

फोटो 19उचकागांव. साइकिल व पोशाक की राशि पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे. मानों उनके सपनों को पंख लग गये हों. हथुआ प्रखंड के अमठा गांव स्थित करपालो बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में पोशाक योजनांतर्गत 419 छात्राओं के बीच 4 लाख 19 हजार रुपये बांटे गये. वहीं, नवम वर्ग की 173 छात्राओं के बीच साइकिल की राशि वितरित की गयी. इसका उद्घाटन स्थानीय मुखिया सुशीला देवी ने किया. मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, रमाकांत सिंह, चंदन सिंह, बालकेश्वर, पूनम सिंह, रीना सिंह, पुष्पा कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version