दूसरी शादी रचाने के लिए पहली को घर से निकाला

गोपालगंज. अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. पीडि़त पत्नी ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला की आबिदा खातून की शादी सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के समशुद्दीन के साथ हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

गोपालगंज. अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. पीडि़त पत्नी ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला की आबिदा खातून की शादी सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के समशुद्दीन के साथ हुई थी. शादी के बाद वह ससुराल गयी, तो पहले दहेज में एक लाख रुपया कम मिलने का आरोप लगाते हुए उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. इधर, पति द्वारा दूसरी महिला से शादी रचाने के लिए पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. नगर थाने के राजेंद्रनगर निवासी सिंधु देवी की शादी सारण जिले के भगवान बाजार थाने के रमेश यादव के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी. शादी में बाइक की मांग हुई थी. दहेज में बाइक नहीं मिली, तो उसे प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया है. पीडि़त पत्नी ने पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version