चलेगा अभियान : स्वच्छ शहर, स्वस्थ शहर
– चलेगा पॉलीथिन वर्जित अभियान- बनाये जायेंगे मूत्रालय व शौचालय- डीएम की बैठक में प्रस्ताव पारित- प्रदूषणमुक्त होगा शहर : संंजु -नये वर्ष में दिया जायेगा योेजना को कार्यरूपफोटो न. 14संवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद अब स्वच्छ शहर, स्वस्थ शहर बनाने का अभियान चलायेगा. शहर में बढ़ते प्रदूषण और गंदगी से निजात दिलाने के लिए डीएम कृष्ण […]
– चलेगा पॉलीथिन वर्जित अभियान- बनाये जायेंगे मूत्रालय व शौचालय- डीएम की बैठक में प्रस्ताव पारित- प्रदूषणमुक्त होगा शहर : संंजु -नये वर्ष में दिया जायेगा योेजना को कार्यरूपफोटो न. 14संवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद अब स्वच्छ शहर, स्वस्थ शहर बनाने का अभियान चलायेगा. शहर में बढ़ते प्रदूषण और गंदगी से निजात दिलाने के लिए डीएम कृष्ण मोहन ने मुख्य पार्षद संजु देवी के साथ बैठक कर नगर की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की. मुख्य पार्षद ने शहर की सफाई योजना और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कार्यरूप प्रस्तुत किया. वर्तमान में शहर मंे गंदगी का अहम कारण पॉलीथिन का बढ़ता उपयोग बन गया है. जिला प्रशासन एवं नगर पर्षद पॉलीथिन के कम -से -कम उपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलायेगा. वहीं, मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर में एक दर्जन से अधिक मूत्रालय और शौचालय सार्वजनिक स्थलों पर बनाये जायेंगे. किरायेदार रखने की सूचना देनी होगीनगर पर्षद और प्रशासन की नजर अब आपके किराये दार पर भी है. शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. अब किरायेदार रखते ही मकान मालिक को उसका पूरा विवरण नगर पर्षद को देना होगा. अन्यथा किरायेदार को अवैध माना जायेगा.