नववर्ष पर चार बजे ही खाली करना होगा थावे जंगल

प्रशासन ने पिकनिक स्पॉट पर चौकस की सुरक्षा व्यवस्था शराब पीकर घूमते पकड़े जाने पर पुलिस करेगी कार्रवाई थावे पिकनिक स्थल पर दंडाधिकारी व मजिस्ट्रेट तैनात फोटो न. 26 -थावे का पिकनिक स्पॉट संवाददाता, गोपालगंज प्रसिद्ध थावे का पिकनिक स्पॉट पर स्थल चयन करने का सिलसिला शुरू हो गया है. युवा पिकनिक मनाने को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:02 PM

प्रशासन ने पिकनिक स्पॉट पर चौकस की सुरक्षा व्यवस्था शराब पीकर घूमते पकड़े जाने पर पुलिस करेगी कार्रवाई थावे पिकनिक स्थल पर दंडाधिकारी व मजिस्ट्रेट तैनात फोटो न. 26 -थावे का पिकनिक स्पॉट संवाददाता, गोपालगंज प्रसिद्ध थावे का पिकनिक स्पॉट पर स्थल चयन करने का सिलसिला शुरू हो गया है. युवा पिकनिक मनाने को लेकर एक दिन पूर्व ही जंगलों का मुआयना करने पहुंचे. जिला प्रशासन ने जुटनेवाली भीड़ को देख सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किये हैं. जिला प्रशासन ने पहली जनवरी की शाम चार बजे तक ही पिकनिक स्पॉट पर रहने का निर्देश दिया है. चार बजे के बाद थावे जंगल और पिकनिक स्पॉट को हर हाल में खाली करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. सड़कों पर शराब के नशे में हुड़दंग करते पकड़े जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को सुरक्षा – व्यवस्था को लेकर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने थावे पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारी और मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए वज्र वाहन को अलर्ट किया गया. थावे मंदिर परिसर से लेकर जंगल में भी लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. नेपाल से लेकर यूपी समेत कई राज्यों से श्रद्धालु नववर्ष के मौके पर पूजा – अर्चना करने पहुंचते हैं. ऐसी स्थिति में सुरक्षा – व्यवस्था को चौकस रखने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version