एक दर्जन शिक्षकों से मांगा जवाब

डीइओ ने की विद्यालयों की जांचतीन दिनों के अंदर देना होगा स्पष्टीकरणगोपालगंज. डीइओ अशोक कुमार ने कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बरनइयां राजाराम व उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बसौनापुर की जांच की. इस दौरान उक्त विद्यालयों में योजनाओं की राशि का वितरण विलंब से प्रारंभ किया गया. इसमें कई अनियमितताएं पायी गयीं. दोनों प्रधानाध्यापकों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 5:03 PM

डीइओ ने की विद्यालयों की जांचतीन दिनों के अंदर देना होगा स्पष्टीकरणगोपालगंज. डीइओ अशोक कुमार ने कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बरनइयां राजाराम व उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बसौनापुर की जांच की. इस दौरान उक्त विद्यालयों में योजनाओं की राशि का वितरण विलंब से प्रारंभ किया गया. इसमें कई अनियमितताएं पायी गयीं. दोनों प्रधानाध्यापकों से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग डीइओ ने की. कुचायकोट प्रखंड के ही उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, छतरपटी की जांच के दौरान प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाये गये. मध्य विद्यालय, लक्षीपुर में राशि का भुगतान विलंब से शुरू किया गया था. प्राथमिक विद्यालय, भरपटिया में प्रभार के विवाद को लेकर योजनाओं की राशि का वितरण नहीं हो रहा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सपहा में भी राशि का विलंब से वितरण करने की बात कही गयी, जबकि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, रामपुर खुर्द में अनियमितता को लेकर संबंधित प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. वहीं, दूसरी तरफ थावे प्रखंड का मकतब लक्षवार बंद पाया गया. इसके प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version