बीडीसी की बैठक में उच्च विद्यालय व अस्पताल की मांग
थावे. प्रखंड प्रमुख उद्धव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक की गयी. धतिवना पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश राय ने अपनी पंचायत में हाइस्कूल तथा अस्पताल खोलने की मांग की. लछवार के मुखिया संदीप कुमार गिरि ने जीर्ण-शीर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत कराने का मुद्दा उठाया. उन्होंने लछवार, धतिवना व प्यारेपुर में बिजली तार […]
थावे. प्रखंड प्रमुख उद्धव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक की गयी. धतिवना पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश राय ने अपनी पंचायत में हाइस्कूल तथा अस्पताल खोलने की मांग की. लछवार के मुखिया संदीप कुमार गिरि ने जीर्ण-शीर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत कराने का मुद्दा उठाया. उन्होंने लछवार, धतिवना व प्यारेपुर में बिजली तार बदलने व मनरेगा में राशि उपलब्ध नहीं होने पर भी चर्चा की. 13वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त राशि से पंचायत भवनों के सौंदर्यीकरण तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घेराबंदी करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. मौके पर मुखिया शेर आलम, बीडीओ निर्मला सिन्हा के अलावा कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.