विष्णु महायज्ञ में हुई भागवत कथा की अमृतवर्षा

– वीएम फिल्ड में बह रही भक्ति की बयार- यज्ञ व प्रवचन में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब फोटो न.13संवाददाता, गोपालगंजहरि अनंत हरि कथा अनंता. भगवान अनंत और सर्व व्यापी हैं. इनकी कथा का गुणगान भक्त और संत भांति -भांति से करते रहे हैं. यह श्रोता और वक्ता दोनों के लिए लाभकारी है. ये बातें भागवत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:03 PM

– वीएम फिल्ड में बह रही भक्ति की बयार- यज्ञ व प्रवचन में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब फोटो न.13संवाददाता, गोपालगंजहरि अनंत हरि कथा अनंता. भगवान अनंत और सर्व व्यापी हैं. इनकी कथा का गुणगान भक्त और संत भांति -भांति से करते रहे हैं. यह श्रोता और वक्ता दोनों के लिए लाभकारी है. ये बातें भागवत कथा वाचक सच्चिदानंद शास्त्री ने वीएम फिल्ड में चल रहे विष्णु महायज्ञ में कथा वाचक के दौरान कहीं. उन्होंने भागवत पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रभु की लीला का गुणगान एवं कथा संग्रह ही भागवत है. भागवत की महिमा बताते हुए शास्त्री जी ने कहा कि भागवत की प्रशंसा और प्रभु की लीली का गुणगान स्वयं भगवान शिव तथा ब्रह्मा ने की है. प्रभु का गुणगान करने तथा श्रवण करनेवाला दोनों ही प्रभु के प्यारे हैं भगवान प्रेम के भूखे हैं. जिसने भी प्रेम भाव से उन्हें पुकारा वे उसे मिले. भागवत कथा से न सिर्फ अध्यात्म का भाव जगता है, बल्कि हमारी विकृतियों को दूर कर संस्कार की भी रक्षा होती है. विष्णु महायज्ञ के दूसरे दिन यज्ञ स्थल पर भक्त नर नारियों की भीड़ उमड़ पड़ी. गूंजते वैदिक महामंत्र, हवन, कथा-वाचन और रामलीला पार्टी द्वारा भगवान की लीला की जीवंत प्रस्तुति यज्ञ स्थल से लेकर शहर तक भक्ति की पावन सभा बांध रही है, जिसमें शहरवासी भावविभोर है.

Next Article

Exit mobile version