168 श्रमिकों के बीच बंटी राशि

औजार, साइकिल व गृह मरम्मत कराने का दिया आदेश चेक के माध्यम से किया गया भुगतानफोटो-14संवाददाता. गोपालगंजनिर्माण श्रमिकों के बीच डीएम कृष्ण मोहन द्वारा प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. बुधवार को समाहरणालय परिसर में 168 निर्माण श्रमिकों को 15 हजार का लाभ चेक के माध्यम से दिया गया. श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:03 PM

औजार, साइकिल व गृह मरम्मत कराने का दिया आदेश चेक के माध्यम से किया गया भुगतानफोटो-14संवाददाता. गोपालगंजनिर्माण श्रमिकों के बीच डीएम कृष्ण मोहन द्वारा प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. बुधवार को समाहरणालय परिसर में 168 निर्माण श्रमिकों को 15 हजार का लाभ चेक के माध्यम से दिया गया. श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर वित्तीय वर्ष 2013-14 में निबंधित सभी निर्माण श्रमिकों को साइकिल, औजार की खरीद करने एवं आवास मरम्मत के लिए प्रोत्साहन राशि दी गयी. श्रम संसाधन विभाग की इस पहल से निर्माण श्रमिकों में उत्साह देखा गया. मौके पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों में अपर समाहर्ता जय नारायण झा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार, श्रम अधीक्षक चंद्रशेखर यादव, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किशुन देव साह, अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित श्रम संसाधन विभाग के सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version