दर्जनों सेविका व सहायिका से किया जवाब-तलब

गोपालगंज : फुलवरिया प्रखंड के दर्जनों सेविका और सहायिकाओं से आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में मिली अनियमितता को लेकर जवाब–तलब किया गया है. क्षेत्र के डीपीओ राधाकांत ने अपने पत्रांक 860, दिनांक 16 जुलाई 2013 के द्वारा पत्र निर्गत कर स्पष्ट जवाब देने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर की जा रही गड़बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 4:08 AM

गोपालगंज : फुलवरिया प्रखंड के दर्जनों सेविका और सहायिकाओं से आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में मिली अनियमितता को लेकर जवाबतलब किया गया है. क्षेत्र के डीपीओ राधाकांत ने अपने पत्रांक 860, दिनांक 16 जुलाई 2013 के द्वारा पत्र निर्गत कर स्पष्ट जवाब देने के निर्देश दिये हैं.

उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर की जा रही गड़बड़ी की जांच सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ की थी. जिसमें केंद्र संचालन के द्वारा बच्चों की उपस्थिति कम होने, पोषाहार नहीं बनाने ,पोषाहार नहीं वितरण होने ,केंद्र बंद होने, सेविका के अनुपस्थित रहने, सहायिका के पोशाक में नहीं रहने ,बच्चों की जांच पड़ताल नहीं की जाने, केंद्र पर गंदगी का अंबार और निर्धारित समय से केंद्र का संचालन नहीं होने जैसे कई अनियमितताएं सामने आई.

सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षिकाओं ने अपनी जांच रिपोर्ट जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राधाकांत को सौंपी. रिपोर्ट में आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्याप्त अनियमितता को देखते हुए डीपीओ ने फुलवरिया प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 05, 20, 41, 42, 57, 59, 60, 93, 96, 102, 109, 114 की सेविका और सहायिका से जवाबतलब किया है.

डीपीओ ने इन केंद्रों के सेविका और सहायिका को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि 25 जुलाई तक अपना जवाब प्रस्तुत नहीं करने वाले सेविका और सहायिका का चयन निरस्त करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी . जवाब नहीं मिलने की स्थिति में यह समझा जायेगा कि उक्त केंद्र की सेविका और सहायिका को इस संबंध में कुछ नहीं कहना है. उधर इस फरमान के जारी होते ही प्रखंड क्षेत्र के सेविका और सहायिकाओं में हड़कंप मच गया है.

Next Article

Exit mobile version