मनन नगीना कन्या विद्यालय में बंटी राशि
कुचायकोट. प्रखंड के मनन नगीना प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में बुधवार को कैंप आयोजित कर पोशाक योजना व साइकिल की राशि का वितरण छात्रों के बीच किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय सिंह ने बताया कि 482 छात्राओं को साइकिल तथा 374 छात्राओं को पोशाक योजना की राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर रामाधार […]
कुचायकोट. प्रखंड के मनन नगीना प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में बुधवार को कैंप आयोजित कर पोशाक योजना व साइकिल की राशि का वितरण छात्रों के बीच किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय सिंह ने बताया कि 482 छात्राओं को साइकिल तथा 374 छात्राओं को पोशाक योजना की राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर रामाधार सिंह, अनिमेश कुमार राय सहित अन्य शिक्षक व अभिभावक उपस्थिति थे. वहीं रतनपुरा देवी मंगल सिंह हाई स्कूल में भी राशि का वितरण किया गया.