विस्थापितों को प्रशासन देगा कंबल

डीएम ने कहा, तीन दिनों में बंटेगा कंबलप्रभात इंपैक्ट (इसका पीडीएफ लेना है)संवाददाता. गोपालगंजविशुनपुर तटबंध पर विस्थापितों की जिंदगी बिता रहे बाढ़पीडि़तों को प्रशासन कंबल देगा. डीएम ने कंबल वितरित कराने का आदेश दिया है. मंगलवार को प्रभात खबर में छपी खबर (भारी पड़ रही बाढ़ विस्थापितों पर पूस की रात) पर डीएम ने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 6:03 PM

डीएम ने कहा, तीन दिनों में बंटेगा कंबलप्रभात इंपैक्ट (इसका पीडीएफ लेना है)संवाददाता. गोपालगंजविशुनपुर तटबंध पर विस्थापितों की जिंदगी बिता रहे बाढ़पीडि़तों को प्रशासन कंबल देगा. डीएम ने कंबल वितरित कराने का आदेश दिया है. मंगलवार को प्रभात खबर में छपी खबर (भारी पड़ रही बाढ़ विस्थापितों पर पूस की रात) पर डीएम ने यह घोषणा की है. गौरतलब है कि विशुनपुर तटबंध पर तीन सौ से अधिक बाढ़पीडि़त शरण लिये हुए हैं, जो ठंड की थपेड़ों को सहने को विवश हैं. खबर छपने के बाद जिला प्रशासन इनके दर्द पर मरहम लगाते हुए कंबल वितरण का कार्य करेगा. इस संबंध में डीएम कृष्ण मोहन ने बताया कि तीन दिनों के अंदर कंबल वितरण कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version