सबेया व बड़वा आश्रम में नववर्ष की रही धूम
मीरगंज. नववर्ष के आगमन पर इस बार सबेया के मैदान तथा बलेसरा के बड़वा आश्रम में लोगों की भीड़ नये साल का जश्न मनाने के लिए उमड़ पड़ी. सबेया के विशाल मैदान में सुबह से ही वाहनों के साथ सपरिवार पहुंचे लोग अपने – अपने अंदाज से नववर्ष मनाने में मशगूल दिखे. यहां कटेया, फुलवरिया, […]
मीरगंज. नववर्ष के आगमन पर इस बार सबेया के मैदान तथा बलेसरा के बड़वा आश्रम में लोगों की भीड़ नये साल का जश्न मनाने के लिए उमड़ पड़ी. सबेया के विशाल मैदान में सुबह से ही वाहनों के साथ सपरिवार पहुंचे लोग अपने – अपने अंदाज से नववर्ष मनाने में मशगूल दिखे. यहां कटेया, फुलवरिया, हथुआ, उचकागांव प्रखंडों से लोग पहुंचे हुए थे. वहीं, बाबा भूतनाथ के बड़वा आश्रम में भी ग्रामीण युवाओं की भीड़ के कारण यह जगह पर्यटक स्थल की उभरती जगहों में अपना नाम शुमार कर गयी. हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह ने भी बाबा के दर्शन किये.