वेतन नहीं मिलने शिक्षक भुखमरी के कगार पर
कटेया. कटेया प्रखंड के लगभग 550 शिक्षकों के सामने भुखमरी उत्पन्न हो गयी है. इन शिक्षकों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. बता दें कि प्रखंड के 36 नियमित शिक्षक जो प्रोन्नति पाकर प्रधान शिक्षक बने हुए हैं तथा 532 नियोजित शिक्षक पिछले कई महीनों से वेतन से वंचित हैं. उनका वेतन […]
कटेया. कटेया प्रखंड के लगभग 550 शिक्षकों के सामने भुखमरी उत्पन्न हो गयी है. इन शिक्षकों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. बता दें कि प्रखंड के 36 नियमित शिक्षक जो प्रोन्नति पाकर प्रधान शिक्षक बने हुए हैं तथा 532 नियोजित शिक्षक पिछले कई महीनों से वेतन से वंचित हैं. उनका वेतन आवंटन के अभाव में लंबित पड़ा है. वेतन न मिलने के कारण दशहरा, छठ, दीपावली और नयावर्ष फीका रहा. मकर संक्रांति एवं आगामी अन्य त्योहारों को देखते हुए शिक्षक नेता विश्वरंजन स्वरूप पाठक एवं प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय मिश्र ने विभाग से मांग की है कि इन शिक्षकों को शीघ्र वेतन भुगतान किया जाये.