थावे पिकनिक मानने आयी युवती लापता
थावे. पिकनिक मनाने आयी यूपी की एक युवती रहस्मय ढंग से थावे जंगल से लापता हो गयी. देर शाम परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. बता दें कि यूपी के सलेमगढ़ की रहनेवाली युवती शिल्पी कुमारी अपने परिजन के साथ थावे पहुंची थी. दिन के […]
थावे. पिकनिक मनाने आयी यूपी की एक युवती रहस्मय ढंग से थावे जंगल से लापता हो गयी. देर शाम परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. बता दें कि यूपी के सलेमगढ़ की रहनेवाली युवती शिल्पी कुमारी अपने परिजन के साथ थावे पहुंची थी. दिन के एक बजे वह जंगल में घूमने की बहाने निकली और लापता हो गयी. परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है.