आरपीएफ दारोगा ने किया योगदान
– स्थानांतरण के बाद महीनों से खाली था स्थानसंवाददाता, गोपालगंजथावे स्टेशन के आरपीएफ थावे में अभिषेक बहादुर सिंह ने दारोगा के पद पर अपना योगदान दिया. इसकी जानकारी इंस्पेक्टर आरपीएफ जनार्दन शुक्ला ने दी. विदित हो कि यह स्थान दारोगा प्रणव कुमार के स्थानांतरण के कारण कई माह से रिक्त था. इंस्पेक्टर श्री शुक्ला ने […]
– स्थानांतरण के बाद महीनों से खाली था स्थानसंवाददाता, गोपालगंजथावे स्टेशन के आरपीएफ थावे में अभिषेक बहादुर सिंह ने दारोगा के पद पर अपना योगदान दिया. इसकी जानकारी इंस्पेक्टर आरपीएफ जनार्दन शुक्ला ने दी. विदित हो कि यह स्थान दारोगा प्रणव कुमार के स्थानांतरण के कारण कई माह से रिक्त था. इंस्पेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि नवपदस्थापित दारोगा का यह प्रथम पदस्थापन है. यूपी के उन्नांव निवासी नवपदस्थापित दारोगा श्री सिंह आरपीएफ के 53 वें बैच के दारोगा हैं.