प्लास्टिक विहीन होंगे सांसद आदर्श गांव

गांव में जागरूकता के लिए चलेगा अभियानपौधारोपण कर वातावरण किया जायेगा शुद्धफोटो-11संवाददाता, बैकुंठपुरसांसद जनक राम के गोद लिए गांव को आदर्श बनाने की कार्ययोजना जिला प्रशासन ने तैयार किया है. इसमें कई बिंदुओं पर विकास कार्य किये जायेंगे. सबसे पहले आदर्श गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाया जायेगा. ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्लास्टिक युक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 5:02 PM

गांव में जागरूकता के लिए चलेगा अभियानपौधारोपण कर वातावरण किया जायेगा शुद्धफोटो-11संवाददाता, बैकुंठपुरसांसद जनक राम के गोद लिए गांव को आदर्श बनाने की कार्ययोजना जिला प्रशासन ने तैयार किया है. इसमें कई बिंदुओं पर विकास कार्य किये जायेंगे. सबसे पहले आदर्श गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाया जायेगा. ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्लास्टिक युक्त चीजों की अर्थी निकाली जायेगी. शुद्ध वातावरण के सृजन के लिए गांव में दो हजार सागवान के पौधे लगाये जायेंगे. जिले के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी शिव वचन त्रिवेदी के गांव बैकुंठपुर के उत्तर बनकटी गांव को गोद लिया है. इस गांव का चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत किया गया है. आदर्श गांव में पीसीसी मार्ग, विद्युत, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, इंटरनेट समेत कई बिंदुओं पर विकास कार्य करवाये जायेंगे. इसमें एक बिंदु पर्यावरण विकास का भी है. इसके तहत ग्रामीणों को प्लास्टिक मुक्त कराने के लिए जागरूक किया जायेगा. गांव में प्लास्टिक की अर्थी निकाली जायेगी. इसके अलावा गांव में उन्नत चूल्हे के इस्तेमाल पर विचार चल रहा है, ताकि गांव का वातावरण शुद्ध रह सके. साथ ही वन विभाग गांव में दो हजार सागवान समेत कई प्रजातियों के पौधे लगायेगा. गांव में ग्रीन हाउस, पाली हाउस, मधुमक्खी पालन, ड्राइ सफाई, स्थायी कोटे की दुकान आदि पर योजना तैयार की गयी है. सांसद जनक राम ने कहा कहा कि आदर्श गांव को प्लास्टिक मुक्ति करने की बहुत अच्छी पहल है. इससे गांव में शुद्ध वातावरण का माहौल तैयार होगा.

Next Article

Exit mobile version