छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर छात्रों का हंगामा
संकुल समन्वयक पर लगाया आरोपहंगामा के कारण पढ़ाई बाधित फोटो न.14संवाददाता. मांझाउत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुरैना में छात्रवृत्ति का वितरण नहीं होने पर छात्रों ने हंगामा किया. इससे विद्यालय में अफरातफरी मची रही. विद्यालय में शुक्रवार को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी. लेकिन राशि का वितरण नहीं होने पर […]
संकुल समन्वयक पर लगाया आरोपहंगामा के कारण पढ़ाई बाधित फोटो न.14संवाददाता. मांझाउत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुरैना में छात्रवृत्ति का वितरण नहीं होने पर छात्रों ने हंगामा किया. इससे विद्यालय में अफरातफरी मची रही. विद्यालय में शुक्रवार को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी. लेकिन राशि का वितरण नहीं होने पर छात्रों ने हंगामा किया. साथ ही विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे व संकुल समन्वयक गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. विद्यालय के नियमित प्रधानाध्यापक गणेश साह ही पथरा संकुल के समन्वयक भी हैं. नाराज छात्रों को स्थानीय लोगों ने समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश राम ने बताया कि विद्यालय की सचिव सुगांति देवी मायके चली गयी हैं. इस कारण चेक पर उनका हस्ताक्षर नहीं हो सका है. इसलिए राशि का वितरण आज नहीं हो सका है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी जा चुकी है. तिथि निर्धारित कर राशि का वितरण कर दिया जायेगा.